मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से : जैक द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, परीक्षा में करीब 7.30 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

Edited By:  |
Reported By:
matrick aur inter ki parikchhaye 14 march se matrick aur inter ki parikchhaye 14 march se

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से शुरु हो रही है. परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में करीब 7.30 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर पूरे राज्य के परीक्षा केंद्रों पर पूरी तैयारी की जा रही है. किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी सेंटर्स पूरी तरह तैयार है. 14 मार्च से 5 अप्रैल तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होगी.

परीक्षार्थियों के लिए अनुभवी शिक्षक बताते हैं कि अब अंतिम समय है. अपने सिलेबस को बेहतर तरीके से रिवीजन करने की जरूरत है और इस परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण है वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देना. पूरे राज्य में 1959 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


Copy