BIG NEWS : चतरा पुलिस ने जमीन कारोबारी को गोली मारने के मामले में 6 आरोपियों को लिया हिरासत में
Edited By:
|
Updated :13 May, 2025, 02:23 PM(IST)
चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां सदर थाना क्षेत्र के बभने गांव में रविवार की रात करीब 9 बजे जमीन कारोबारी को गोली मारने के मामले में चतरा पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. यह गिरफ्तारी गोलीबारी में घायल बंधु यादव के बयान के आधार में की गई है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जमीन ब्रोकरी के मामले में घटना को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि रविवार की शाम करीब 9 बजे बंधु यादव पर अपराधियों ने घात लगाकर तब हमला किया जब वह मंदिर में मत्था टेक कर घर जाने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठने जा रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने बंधु को तीन गोली मारी. एक गोली कमर के ऊपर, दूसरी गोली पेट के नीचे और तीसरी गोली बाह में लगी थी. फिलहाल घायल का इलाज हजारीबाग में चल रहा है.