BIHAR NEWS : अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर पटेल नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम, लैंप लाइटिंग व ओथ सेरेमनी बनी मुख्य आकर्षण


PURNIA : अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन एवं पटेल नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य लैंप लाइटिंग एंव ओथ सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन पंकज कुमार निराला एवं निदेशिका नूतन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया, इसके बाद फ्लोरेंस नाइटिंगेल के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें नर्सिंग के पेशे की गरिमा और सेवा भावना को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशिका नूतन गुप्ता ने कॉलेज की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि आठ वर्ष पूर्व केनगर प्रखंड के काझा कोठी में एएनएम कॉलेज की नींव रखी गई थी। स्थानीय जनता के समर्थन और विश्वास से 2019 में जीएनएम कॉलेज की शुरुआत हुई और 2022 में बिहार सरकार से बीएससी नर्सिंग की मान्यता प्राप्त हुई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया और सभी को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं दीं।
वहीं चेयरमैन पंकज कुमार निराला ने कहा कि आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की स्मृति में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र विशेषकर पूर्णिया जिला नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा रहा है, लेकिन आज पटेल नर्सिंग कॉलेज के प्रयासों से करीब 5,000 छात्र-छात्राएं कोर्स पूर्ण कर विभिन्न स्थानों पर कार्यरत हैं। उन्होंने इसे सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया और नर्सिंग शिक्षा के प्रति क्षेत्र में बढ़ती जागरूकता पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।