सेल सिटी के पास खड़ी कार में लगी आग : धू-धू कर जली कार, सिक्योरिटी गार्ड द्वारा बुझाई गई आग, कोई हताहत नहीं

Edited By:  |
sail city ke pas khadi car mai lagi aag sail city ke pas khadi car mai lagi aag

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां पुंदाग ओपी इलाके के सेल सिटी के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई. यह देखकर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. आग इतनी भयावाह थी कि कुछ ही मिनट में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. आनन फानन में सेल सिटी के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई. सेल सिटी के गार्ड्स के द्वारा कार के मालिक का पता किया जा रहा है. इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रथम दृष्टिया कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--