Bihar : दरभंगा बस स्टैंड में लगी भीषण आग, 5 बसें जलकर हुई खाक, मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
Reported By:
 Massive fire broke out in Darbhanga bus stand  Massive fire broke out in Darbhanga bus stand

DARBHANGA : दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में 5 बसें जलकर खाक हो गयी। वहीं, अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जबतक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, तबतक आग की वजह से 5 बसें जलकर खाक हो गयीं।

दरभंगा बस स्टैंड में लगी भीषण आग

हालांकि, काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पा सकी। ये घटना सुबह 3 बजे की है। बस स्टैंड में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। साइड में खड़ी बसों को जल्द चालकों ने बस स्टैंड से निकाल कर सड़क पर लगा दिया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

5 बसें जलकर हुई खाक

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पा सकी, तबतक पांच बसें जलकर खाक हो चुकी थी। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि उन्हें एक बस में आग लगने की जानकारी दी गई थी लेकिन आग की चपेट में पांच बसें आ गयीं और जलकर खाक हो गयीं। अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।