Big Breaking: कई IPS अधिकारियों का प्रमोशन : पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो, मनु महाराज समेत कई IPS का हुआ प्रमोशन...यहां देखिए पूरी लिस्ट

Edited By:  |
Reported By:
 Many IPS including Patna SSP Manavjit Singh Dhillon, Manu Maharaj were promoted… see the full list here  Many IPS including Patna SSP Manavjit Singh Dhillon, Manu Maharaj were promoted… see the full list here

एंकर- बिहार के कई आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हो गया है. गृह विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है उनमें से कई एसपी के पद पर है तो कई डीआईजी के पद पर कार्यरत है. एसपी पद वालों को डीआईजी बनाया गया है तो डीआईजी पद वाले आईपीएस अधिकारी को आईजी में पदोन्नती दी गयी है. वहीं आईजी स्तर के भी अधिकारी को एडीजी रैंक में पदोन्नती दी गई है.

इन नामों में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का भी नाम शामिल है. अब येSPसेDIGबन गए हैं. इनके अलावा राज्य सरकार नेIGस्तर के 4IPSअधिकारियों कोADGरैंक में प्रमोशन दिया है,जिसमें मद्य निषेध इकाई केIGअमृत राज का नाम भी शामिल है.

इनके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए मनु महाराज समेत 9IPSकोDIGसेIGमें प्रमोशन दिया गया है. वहीं,7IPSकोSPसेDIGबनाया गया है. जिनमें गया एसएसपी हरप्रीत कौर, मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत का नाम शामिल है. इन सबके अलावा 11IPSको सैलरी ग्रेड में प्रमोशन मिला है.

नीचे देखिए पूरी लिस्ट......