मंत्री रामदास ने निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि : जमशेदपुर में कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा
जमशेदपुर : झारखंड सरकार में मंत्री बनने के बाद रामदास सोरेन जमशेदपुर पहुंचे. मंत्री रामदास सोरेन ने सबसे पहले शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मंत्री रामदास का जोरदार स्वागत किया.
आपको बता दें कि घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रांची से सीधे जमशेदपुर के कदमा स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर इचागढ़ की विधायक सविता महतो समेत जिले के तमाम पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मंत्री रामदास सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कम समय में हमें जो जिम्मेदारी सौंपा गया है वो हम बखूबी निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा माटी की पार्टी है.लोग जुड़ते रहेंगे.झारखंड मुक्ति मोर्चा में जो भी जुड़े हैं सभी को पार्टी ने सम्मान दिया है.
गौरतलब है कि झामुमो के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के मंत्री के रुप में शपथ ली है. राज्यपाल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. रामदास सोरेन को चंपाई सोरेन की जगह झारखंड सरकार में मंत्री नियुक्त किया गया है.
आपको बता दें कि पूर्व सीएम और राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन ने 29 अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद रामदास सोरेन को झामुमो ने झारखंड सरकार में मंत्री बनाने का फैसला किया.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट ----