मंत्री नितिन नवीन ने कांग्रेस पर बोला हमला : कहा-कांग्रेस शासनकाल में बिजली की रहती थी किल्लत, लेकिन आज 24 घंटे रहती बिजली

Edited By:  |
mantri nitin navin ne congress per bola hamla mantri nitin navin ne congress per bola hamla

पटना: राजधानीपटना में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

उन्होंने कहा है कि बापू सभागार,ज्ञान भवन और पटना की सड़कों सहित कई बड़े विकास कार्य नीतीश सरकार की उपलब्धि है.

नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जहां बिजली की किल्लत रहती थी,वहीं आज बिहार में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को पटना का मरीन ड्राइव और जेपी पथ देखने की नसीहत दी.

उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी की बिहार यात्रा के दौरान भी उन्होंने देखा होगा कि बिहार में कितनीप्रगतिहुईहै.

पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट--