मंत्री चंपई सोरेन ने किया झारखंड मंडप का उद्घाटन : कहा, सूक्ष्म और लघु उद्योग को बढ़ावा देना सरकार का मुख्य लक्ष्य

Edited By:  |
Reported By:
mantri champai soren ne kiya jharkhand mandap ka udghatan mantri champai soren ne kiya jharkhand mandap ka udghatan

NEWS DESK : दुनिया के सबसे बड़े मेले में एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान का आज से शुभारंभ हुआ. झारखंड के परिवहन कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने दिल्ली के भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन का उद्घाटन किया.

जी-20समिट के बाद प्रगति मैदान में दूसरा बड़ा आयोजन किया जा रहा है. मेले में इस वर्ष की थीम वसुधैव कुटुंबकम् है. इसमें झारखंड प्रदेश फोकस स्टेट के रूप में भाग ले रहा है. झारखंड अपने प्रदेश की गरिमामई उपस्थिति दर्ज करा रहा है.

मेले में आज झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मंडप का उद्घाटन किया. उन्होंने भगवान बिरसा की पूजा अर्चना कर मंडप का शुभारंभ किया. माननीय मंत्री ने मंडप की सभी स्टॉल का अवलोकन किया और प्रदर्शित की गई सभी स्टालों को सराहा.

इस अवसर पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश अपने खनिज भंडार और संस्कृत के लिए जाना जाता है. हम अपने प्रदेश के सूक्ष्म और लघु उद्योग को बढ़ावा देने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला अपनी परंपरा,संस्कृति और क्षेत्रीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सुगम पटल है. इस अवसर पर झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह,उद्योग निदेशक भोर सिंह यादव उपस्थित रहे.

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उद्योग निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा बनाए गए इस मंडप में क्षेत्रीय उत्पादों के 20 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें लोग झारखंड से बनी वस्तुओं की प्रदर्शनी और क्रय कर सकेंगे. साथ ही झारखंड सरकार के लगभग 14 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें लोग विभाग के बारे में और योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे.