CEC 3 दिवसीय दौरे पर 11 अप्रैल को आयेंगे झारखंड : 12 एवं 13 अप्रैल को रामगढ़ और रांची में मिलेंगे वालेंटियर एवं बीएलओ से

Edited By:  |
cec 3 diwsiye daure per 11 april ko aayenge jharkhand cec 3 diwsiye daure per 11 april ko aayenge jharkhand

रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार11से13अप्रैल तक तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त रामगढ़ एवं रांची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इसकी जानकारी दी है. वे निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त के झारखंड भ्रमण की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे.

के. रवि कुमार ने बताया कि12अप्रैल को रामगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन2024में भाग लेने वाले वालेंटियर से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह वालेंटियर का निर्वाचन के दौरान हुए अनुभवों को जानेंगे. वहीं13अप्रैल को रांची के दशम फ़ॉल में बीएलओ से मुलाकात करेंगे एवं दुर्गम क्षेत्रों में उनके प्रयासों को जानेंगे. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त बीएलओ द्वारा निर्वाचन के दौरान हाउस टू हाउस सर्वे,बीएलओ ऐप,मतदान का समय प्रबंधन इत्यादि के विषय में उनके अनुभवों को जानेंगे.

के. रवि कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे से सम्बन्धित कार्यों को आवंटित करते हुए उसके बेहतर अनुपालन के निर्देश दिए. उन्होंने रामगढ़ एवं रांची में कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उसे ससमय पूर्ण कर लेने को कहा.

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा,राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर,रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री,रांची एसएसपी चंदन कुमार मौजूद थे. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रामगढ़ जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त चंदन कुमार सहित निर्वाचन के पदाधिकारी बैठक से जुड़े थे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--