BREAKING NEWS : सीवान में जिलाधिकारी के गाड़ियों पर हमला करने के मामले में 14 लोग गिरफ्तार

Edited By:  |
breaking news breaking news

सीवान : बड़ी खबर बिहार के सीवान से है जहां सोमवार को केंद्रीय विद्यालय के जमीन निरीक्षण कर लौट रहे बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के वाहनों पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि जिला प्रशासन या यूं कहे तो जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और तमाम अधिकारियों के गाड़ियों के ऊपर सोमवार को ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया था. इतना ही नहीं ग्रामीण पुलिस से भी हाथापाही किये थे. इस पूरे मामले को लेकर महाराजगंज के अंचलाधिकारी द्वारा थाने में एक मामला दर्ज कराया गया. इस पूरे मामला को दर्ज करने के बाद पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज रही है.

गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय विद्यालय के जमीन को निरीक्षण को लेकर बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता केंद्रीय विद्यालय के आयुक्त सभी प्रशासनिक अधिकारी लौट रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले पर महाराजगंज के गांव के लोगों द्वारा हमला किया गया था. घटना के बाद महाराजगंज के सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

सीवान से निरंजन कुमार की रिपोर्ट--