BIG NEWS : निगरानी विभाग की टीम ने DEO कार्यालय पटना में क्लर्क को 15 हजार घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
big news big news

पटना : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहांनिगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को डीईओ कार्यालय में एक क्लर्क को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि निगरानी विभाग के द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है. आए दिन कहीं ना कहीं निगरानी विभाग के द्वारा किसी ने किसी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने पटना डीईओ कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी लिपिक को रिश्वत के पैसे के साथ पकड़ा गया है. फिलहाल गिरफ्तार क्लर्क को टीम अपने साथ लेकर गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार क्लर्क की पहचान पुंजय कुणाल के रूप में की गई है. बताया गया कि वह किसी काम करने के एवज में रिश्वत 15 हजार रुपए ले रहा था. तभी निगरानी की टीम वहां पहुंच गई और पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

पटना से नीरज कुमार की रिपोर्ट--