मनी लॉन्ड्रिंग मामला : निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित
रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की जमानत याचिका पर आज PMLA की विशेष अदालत में सुनवाई पूरी हुई. अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है. वीरेंद्र राम ने 10 अगस्त को पीएमएलए की विशेष अदालत में याचिका दायर किया था.
बता दें कि टेंडर मैनेज कर अरबों की अकूत संपत्ति अर्जित करने का वीरेंद्र राम पर आरोप है. मामले को लेकर ईडी ने विगत 21 और 22 फरवरी को वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर, पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी किया था. छापेमारी में कई अहम दस्तावेज ईडी को हाथ लगी थी. ईडी ने उसी आधार पर 22 फरवरी को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वीरेन्द्र राम उसी समय से जेल में बंद है. वहीं वीरेंद्र राम की काली कमाई को मनी लांड्रिंग कर खपाने के आरोप में उनके कई सहयोगियों को भी ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.