मांडर में 4 सड़कों का शिलान्यास : सांसद सुदर्शन भगत ने कहा, पीएम मोदी के काल में गांव को शहर से जोड़ने हेतु बनाया जा रहा सड़क

Edited By:  |
Reported By:
mandar mai 4 sadkon ka shilanyas mandar mai 4 sadkon ka shilanyas

रांची : सांसद सुदर्शन भगत और झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो में 2, लापुंग में 1 और इटकी प्रखंड में 1 सड़क का विधिवत पूजा कर शिलान्यास किया. 27 करोड़ 26 लाख की लागत से सड़क बनेगी.


इस मौके पर सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में गांव को शहर के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव व कोई भी टोला सड़क विहिन नहीं रहेगा.


वहीं बंधु तिर्की ने कहा कि इन तीनों सड़कों की मांग वर्षों से क्षेत्र के ग्रामीण मांग करते आ रहे थे. जो अब पूरा हो रहा है. इसका निर्माण गांव के लोगों के लिए किया जा रहा है. इसके निर्माण का देखरेख ग्रामीण ही करेंगे. सड़कों के बन जाने से किसानों व आम लोगों को आने जाने में सुविधा होगी. हमारा उद्येश्य शहर से गांव के घर तक सड़क बनेगी तो विकास की किरण घर तक पहुंचेगी.


इस अवसर पर भाजपा व कांग्रेस के कई लोग सहित विभाग के अधिकारी व अभियंता थे.