भागलपुर में युवक की लाश मिलने से सनसनी : शरीर पर मिले कई जख्म के निशान, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

Edited By:  |
Many wound marks found on the body, forensic team engaged in investigation Many wound marks found on the body, forensic team engaged in investigation

भागलपुर:-भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद कोवाली मैदान में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। मृतक की पहचान छोटू कुरैशी के रूप में हुई है।

युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बबरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।


शव मिलने की खबर से मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है।

सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और हत्या अथवा अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।


भागलपुरसेरवि आर्यनकीरिपोर्ट