Bihar News : कटिहार में शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई, गांव में हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
In Katihar, a married woman was caught in an objectionable situation with her lover, there was a stir in the village. In Katihar, a married woman was caught in an objectionable situation with her lover, there was a stir in the village.

कटिहार-कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के पंचवर्गा गांव में एक शादीशुदा महिला कविता कुमारी अपने चचेरे देवर जीत कुमार साह के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। कविता के नाना छेदी सिंह ने दोनों को एक बंद कमरे में रंगे हाथ पकड़


बताया जा रहा है कि कविता की शादी तीन साल पहले टिंकू साह से हुई थी और दोनों की एक डेढ़ साल की बेटी भी है। लेकिन कविता अपने प्रेमी जीत से चोरी-छिपे मिल रही थी।


ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई की और पंचायत में मामला पहुंचा। पंचायत में पति-पत्नी ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म कर लिया। अब कविता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है, जबकि जीत की शादी3अगस्त को तय है। इस मामले ने तीन परिवारों के साथ एक मासूम बच्ची के भविष्य को भी संकट में डाल दिया है। गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।