सावन स्पेशल ‘करेलु सोमरी बचपन से’ हुआ रिलीज़ : शिल्पी राज और अनिकेत अनुपम की जोड़ी ने मचाया धमाल

Edited By:  |
savan special 'karelu somri bachpan se' huwa realeej savan special 'karelu somri bachpan se' huwa realeej

NEWS DESK : सावन के पावन महीने में काँवरिया भक्तों के लिए एक नया भक्ति गीत‘करेलु सोमरी बचपन से’लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यह कांवर गीत प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शिल्पी राज और युवा गायक अनिकेत अनुपम की आवाज़ में है,जिसे दर्शकों और भक्ति संगीत प्रेमियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. गाना टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल से रिलीज हुआ है और खूब वायरल हो रहा है.

अनिकेत अनुपम ने इस मौके पर कहा, "हमारा ये गाना उन सभी भोले भक्तों को समर्पित है,जो सावन में कांवड़ यात्रा करते हैं. हमने इस गीत में भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ ऊर्जा और रंगत भरने की पूरी कोशिश की है. शिल्पी राज के साथ काम करना हमेशा प्रेरणादायक रहा है और इस बार की केमिस्ट्री श्रोताओं को भी खूब पसंद आ रही है."

गाने के तकनीकी पक्ष पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. डीओपी संतोष यादव और नवीन वर्मा ने शानदार सिनेमैटोग्राफी पेश की है,जबकि सरोज सोनकर और विवेक यादव के कैमरा वर्क ने वीडियो को भव्य रूप दिया है. श्रवण कुमार की एडिटिंग और रोहित कीDIने गाने को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया है.

"करेलु सोमरी बचपन से" गीत सावन के भक्तों के लिए एक संगीतमय सौगात बन गया है और यह स्पष्ट है कि यह गीत पूरे महीने कांवरियों की जुबां पर छाया रहेगा. प्रोडक्शन का जिम्मा राजवीर सिंह ने संभाला है,जबकि मेकअप और हेयर स्टाइलिंग सागर गुप्ता और प्रिया ने किया है.

गीत को आशोक राव ने संगीतबद्ध किया है,जबकि इसके भावपूर्ण और भक्तिपूर्ण बोल धर्मेंद्र यादव द्वारा लिखे गए हैं. वीडियो में अनिकेत अनुपम और सोना सिंह की जोड़ी नजर आ रही है,जिन्होंने अपने अभिनय और भावभंगिमा से गीत को जीवंत बना दिया है. इसका निर्देशन और कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने किया है,जिनका विजुअल ट्रीटमेंट और नृत्य निर्देशन दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है.

लिंक :https://youtu.be/miCuxbmSkUk?si=4UufEHPjrBlPbgD6