दर्दनाक हादसा : देवघर में कांवरियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक में मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल

Edited By:  |
Reported By:
dardanaak hadsa dardanaak hadsa

देवघर: बड़ी खबर देवघर से है जहां मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास सोमवार सुबह कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में अब तक 5 व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं कई श्रद्धालु घायल हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि सभी यात्री बाबाधाम से बासुकीनाथ धाम जा रहे थे. तभी देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार घायल यात्री के अनुसार ड्राइवर या तो नशे में था या फिर उसे नींद आ गयी जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे रखी ईंट से टकराई फिर ट्रक में धक्का मार दी होगी. ट्रक पर एलपीजी सिलेंडर लोड था. गनीमत रही कि गैस सिलेंडर लोड गाड़ी ठीक ठाक है. अगर ये भी दुर्घटना की शिकार हो जाती तो बहुत बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता. देवघर के मोहनपुर में हुए इस हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है. 15 एम्बुलेंस के जरिये मृतकों और घायलों को पहुंचाया जा रहा है. घटना के बाद सदर एसडीओ रवि कुमार, सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी लगातार सभी गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए हैं. वहीं इस तरह की घटना पर जिला परिषद की सदस्य गीता मंडल बस मालिक और प्रशासन की लापरवाही मान रही है. दुर्घटना में अभी तक 5 की मौत हो चुकी है जिसमे 2 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. मृतकों में ड्राइवर भी शामिल है. इसके अलावा दर्ज़नों श्रद्धालु घायल हो गए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में गयाजी की रहने वाली सुमन कुमारी,पश्चिम चंपारण की रहने वाली दुर्गावती देवी शामिल है. बाकी का शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.