राज्यसभा में खरगे ने सत्तापक्ष से पूछा सवाल : कहा : पं. नेहरू ने विपक्षी नेताओं को बनाया मंत्री, आज हो सकता है क्या?
Parliament Special Session 2023 :संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। 5 दिनों तक चलने वाले इस स्पेशल सेशन को लेकर सियासी दलों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। संसद के इस विशेष सत्र में कुल 8 विधेयक पेश किए जाएंगे। फिलहाल संसद के इस विशेष सत्र पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। विशेष सत्र को लेकर कई तरह के कयासों का भी बाज़ार गर्म है।
सत्तापक्ष से खरगे ने पूछा सवाल
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पुराने दिनों को याद किया और कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु जब प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने विपक्ष के नेताओं को भी मंत्री बनाया। आज क्या ऐसा हो सकता है? इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पंडित नेहरू तो आलोचकों की बात बैठकर सुनते थे लेकिन यहां तो प्रधानमंत्री अंदर भी नहीं आते।'
मोदी सरकार पर ली चुटकी
इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'संविधान सभा के प्रयासों से यह देश जिंदा है, एक है और समावेशी (इनक्लूसिव) है... और इंक्लूसिव बोले तो थोड़ा डर होता...इंक्लूसिव बोले तो फिर I.N.D.I.A , उसको छोटा करने के लिए हमारे जेपी नड्डा साहब इंडी बोलते है... इसीलिए तो बोला नाम बदलने से कुछ नहीं होता...इंडी बोलो कुछ भी बोले, हम हैं इंडिया... आप कुछ भी बोले।' खरगे ने यह बात ट्रेजरी बेंचों पर बैठे नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर आदि की ओर देखकर कही।