महिला आरक्षण बिल पेश होने पर आशा लकड़ा ने कहा : बिल के कानून बनने के बाद हमारा लोकतंत्र होगा और मजबूत

Edited By:  |
Reported By:
mahila aarakchhan bill pesh hone per aasha lakda ne kaha mahila aarakchhan bill pesh hone per aasha lakda ne kaha

रांची : भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने महिला आरक्षण पर कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद मंगलवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. इस बिल का नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम रखा गया है. मंगलवार को ये बातें भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने कही. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.


आशा लकड़ा ने कहाहै किकांग्रेस ने लंबे काल तक शासन किया,लेकिन महिलाओं को उनके अधिकार से हमेशा वंचित रखा. इस बिल के कानून बनने के बाद हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा. लोकसभा और देश की अन्य विधानसभाओं में हर तीसरी सांसद महिला होगी. प्रधानमंत्री के इस निर्णय से स्पष्ट हो चुका है कि महिलाओं में नेतृत्व क्षमता की कमी नहीं है,उन्हें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.