महाकुंभ में मची भगदड़ से 15 लोगों की मौत : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शोक व्यक्त

Edited By:  |
mahakumbh mai machi bhagdar se 15 logon ki maut mahakumbh mai machi bhagdar se 15 logon ki maut

रांची:महाकुंभ में हुई भगदड़ में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हो गए. इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाकुंभ में हुई इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ की खबर सुनकर मन व्यथित है,जिसमें कम से कम 15 निर्दोष लोगों की जान चली गई है.

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त तीर्थयात्री परिवारों के साथ हैं. इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पूर्ण आशा है कि भारत सरकार इस घटना की पूरी तरह से जांच करेगी और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी.

हम सभी को मिलकर ऐसी त्रासदियों से सबक लेना चाहिए और भविष्य में सुरक्षा के उचित इंतजाम सुनिश्चित करने चाहिए ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---