Holi 2025 : आंखों में गया रंग, तो होली हो सकती है बेरंग- डॉ. भारती कश्यप

Edited By:  |
Reported By:
holi 2025 holi 2025

रांची: होली खेलने के दौरान आंखों के बचाव के लिए राजधानी की प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. भारती कश्यप ने कई उपाय बताए. उन्होंने कहा होली खेलने के समय धूप-चश्में पहनें. होली खेलने के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस बिल्कुल भी न पहनें.

डॉ. भारती कश्यप ने कहा होली का पर्व मनाते हुए हम अपने परिवार की सेहत का भी पूरा खयाल रखें. चिकित्सकों की राय में गीले हों या सूखे,केमिकल से बने रंग आंखों के लिए हानिकारक है. ऐसा करने से रंग उन पर जम सकता है,जिससे बाद में आंखों में जलन और इरिटेशन हो सकती है. लोग प्रतिबंधित रंगों और गुब्बारों के इस्तेमाल से बचें.

अगर किसी कारणवश रंग आंख में चला जाए तो आंखों को अच्छी तरह से धोएं, मलें नहीं. आंखें धोने के लिए ज़्यादा ठंडा या ज़्यादा गरम पानी का इस्तेमाल न करें. तब तक आंखों को साफ पानी से धोते रहें जब तक कि पूरा रंग न निकल जाए. इसके बाद भी अगर आंखों में किसी तरह की जलन महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. होली के दौरान सनग्लासेस पहन सकते हैं ताकि रंग आंखों में जाने से बच जाए. होली खेलने के दौरान आंखों को चश्मे से ढक कर रखें. इसके लिए बाजार में मिलने वाले किसी भी धूप चश्मे का प्रयोग किया जा सकता है.