JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में भी पूरे विधि विधान के साथ किया गया होलिका दहन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

लोहरदगा : जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में गुरुवार देर रात आकर्षक ढंग से सजावट करते हुए होलिका दहन किया गया. इस दौरान लोगों ने की पूजा. होलिका दहन को लेकर जिले में विशेष तौर पर इंतजाम किए गए थे.

शहरी क्षेत्र के चुन्नीलाल,थाना टोली,हरिजन स्कूल पावरगंज,पतराटोली सहित कई स्थानों में युवाओं ने होलिका दहन को लेकर खास इंतजाम किया था. इसके अलावे जिले के अलग-अलग स्थानों में होलिका दहन की परंपरा निभाई गई. लोहरदगा के बेटहठ,ब्राह्नाडीहा,मन्हों,कुडू,सेन्हा,भंडरा,कैरो,पेशरार आदि स्थानों में होलिका दहन का आयोजन किया गया.

इस मौके पर पुरोहितों ने परंपरागत रूप से पूजा-अनुष्ठान संपन्न कराया. इसके बाद होलिका दहन का कार्यक्रम पूरा किया गया. होलिका दहन स्थल पर लोगों ने परंपरा का निर्वहन करते हुए परिक्रमा भी किया. मारवाड़ी समाज सहित अन्य समाज की महिलाओं ने पूजा-अर्चना करते हुए परंपरा निभाई और होलिका दहन किया. इसके बाद समाज के लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी. होलिका दहन को लेकर सुबह से ही इंतजाम किए जा रहे थे. लकड़ियों को इकट्ठा करना, पूजन सामग्री एकत्रित करना, साज- सजावट और अन्य इंतजाम को लेकर युवाओं की टोली काफी व्यस्त दिखाई दे रही थी. परंपरा निभाते हुए होलिका दहन करते हुए असत्य पर सत्य की जीत, पाप पर पुण्य की जीत का संकल्प लिया गया. पुरोहितों ने होलिका दहन के महत्व के बारे में बताया. महिलाओं ने पूजा-अर्चना और अन्य अनुष्ठान करते हुए संस्कार और परंपरा का निर्वहन किया. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक होलिका दहन किया गया.