मचा कोहराम : बांका में नहाने के दौरान नहर में डूबने से 2 बच्चियों की मौत
बांका : बड़ी खबर बिहार के बांका जिले से है जहां धनकुंड थाना के सेन चक गांव के पचरूखी नहर पुल में नहाने के दौरान डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कर्मा धर्मा पर्व को लेकर गाँव की कई बच्चियां नहर में नहाने गयी थी. नहाने के दौरान अचानक दोनों बच्चियां डूब गई. वहीं साथ में नहा रही बच्चियों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों के मदद से दोनों बच्चियों का शव नहर से बाहर निकला गया. घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया. मृतक दोनों बच्चियां कटहरा गाँव की योगेंद्र तांती की पुत्री गोरी कुमारी एवं अमित राम की पुत्री प्रिया कुमारी थी. घटना के बाद घनकुंड थाना की पुलिस एवं धोरैया प्रखंड के अंचलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे एवं सरकारी सहायता का भरोसा दिया.
बांका से खगेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट--