शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गोपालगंज पुलिस ने बड़ी मात्रा में देसी शराब लदा पिकअप वाहन किया जब्त

Edited By:  |
sharab taskari ke khilaf badi karrawai sharab taskari ke khilaf badi karrawai

गोपालगंज : बड़ी खबर गोपालगंज से है जहां पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1343.400 लीटर देसी शराब लदा पिकअप वैन जब्त किया है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा के निर्देश पर उत्पाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन जब्त किया. इसमें भारी मात्रा में देसी शराब लदी हुई थी. जब्ती के दौरान पुलिस ने कुल 6717 पीस यानी लगभग 1343.400 लीटर देसी शराब बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, इतनी बड़ी खेप की बरामदगी से यह साफ जाहिर होता है कि इलाके में शराब की तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है. फिलहाल जब्त वाहन और शराब को उत्पाद थाना लाया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.

उत्पाद पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. साथ ही तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद तस्कर गुप्त रूप से शराब की आपूर्ति करने में सक्रिय हैं. लेकिन पुलिस-प्रशासन की लगातार कार्रवाई से इस पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--