JHARKHAND NEWS : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने किया कैंसर पीड़ित की आर्थिक सहायता
रांची: झारखंड सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी हुई है. वहीं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराने का काम कर रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कैंसर से पीड़ित रांची के डोरंडा निवासी मोहम्मद अजीज को₹50,000की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की है. इसके साथ ही विभाग की ओर से₹15लाख की राशि से उनका संपूर्ण नि:शुल्क इलाज होगा. साथ ही मंत्री ने इस कठिन समय में मो.अजीज और उनके परिवार की मदद कर के गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि मैंने हमेशा कहा है कि झारखंड की सरकार हर गरीब और ज़रूरतमंद तक पहुंचेगी और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था करेगी.
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने गरीबों और बीमारों के लिए इतना संवेदनशील निर्णय लिया है. एक छोटी सी मदद भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है. यह मैं प्रतिदिन देख और अनुभवकररहाहूं.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--