Bihar News : सीतामढ़ी में दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद


सीतामढ़ी:-सीतामढ़ी जिले के बथनाहा में लापता युवक का शव ब्रह्मपुरी पोखर से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बथनाहा के ब्रह्मपुरी गांव निवासी राजेश पटेल के रुप में की गई।
जानकारी के अनुसार बीते2दिन पहले राजेश मजदूरी करने घर से निकला था जिसके बाद घर नहीं लौटा। देर रात होने के बाद स्वजनों ने ग्रामिणों के सहयोग से खोजबीन किया,लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।
इसके बाद राजेश की पत्नी ने बथनाहा थाना में आवेदन दिया। हालांकि ग्रामीणों को खोजबीन के दौरान ब्रह्मपुरी गांव स्थित पोखरा में एक शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में एडीशनल एसपी आशीष आनंद ने बताया कि पोखरा से बरामद शव काफी फुला हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
सीतामढ़ीसेराहुल कुमार लाठकी रिपोर्ट