BIG NEWS : लातेहार पुलिस ने अपराध की योजना बनाते कुख्यात अपराधी गणेश गंझू को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने उग्रवादियों के बाद अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी गणेश गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही है. अपराधी की गिरफ्तारी जिले के बारियातू थानाक्षेत्र के गोलीटांड़ इलाके से हुई है.

मामले में बालूमाथ प्रक्षेत्र एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि उग्रवादी संगठन के कुछेक उग्रवादी क्षेत्र में बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में जुटे हैं. इनपुट के आधार पर स्पेशल टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस ने गोलीटांड़ के समीप गणेश गंझू,पिता जगन गंझू को पकड़ा गया. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराधी ने बताया कि बीते2अगस्त को भाट चतरा में केइसी इंटरनेशनल कंपनी के हाईटेंशन वायर खींचने वाले मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने सहित गोलीटांड़ में दो हाइवा में आगजनी करने व फायरिंग की घटना को अंजाम देने में शामिल था. गिरफ्तार उग्रवादी गणेश का आपराधिक इतिहास रहा है. यह माओवादी,टीपीसी जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर चुका है. वह कई आपराधिक घटना को अंजाम भी दे चुका है.