लोक आस्था का महापर्व चैती छठ : चाईबासा में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

Edited By:  |
lok aastha ka mahaparva chaiti chhath lok aastha ka mahaparva chaiti chhath

चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा सहित पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले में लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. 36 घंटे के पवित्र और निर्जला व्रत रखकर छठवर्ती छठ पूजा करती हैं. इसमें छठी मैया की पूजा के साथ ही भगवान सूर्य की पूजा अर्चना होती है और अर्घ्य दिया जाता है. बुधवार को खरना की पूजा महाप्रसाद के बाद गुरुवार को शाम में सभी छठ घाटों एवं नदियों में छठ व्रती और श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

लोग गुरुवार की शाम माथे पर सूप दौड़ा उठाए और छठी मैया के गीत गाते नदी छठ घाट पर पहुंचे. चाईबासा के रोरो नदी, करणी मंदिर घाट सहित कुछ अन्य घाटों पर छठव्रती एवं श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे थे. हालांकि चैती छठ करने वालों की संख्या और श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम होती है. फिर भी छठ महापर्व पर गुरुवार की शाम अस्ताचल भगवान सूर्य को छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. शुक्रवार को सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा. छठ को लेकर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था.

*चक्रधरपुर,सोनूवा,गोईलखेड़ा,मनोहरपुर,जगन्नाथपुर गुवा तथा बड़ाजामदा आदि में भी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने दिया अर्ध्य

चक्रधरपुर,सोनूवा,गोईलखेड़ा,मनोहरपुर,जगन्नाथपुर गुवा तथा बड़ाजामदा आदि में भी लोक आस्था का चैती महापर्व छठ पर्व पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. छठ व्रतियों ने36घंटा का निर्जला उपवास के बाद शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पण कर संपन्न होगा. गुवा के कुसुम घाट स्थित छठ घाट तथा योग नगर स्थित छठ घाट में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन भी गुवा के विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस बल के जवान तैनात रहे. वहीं बड़ाजामदा में आदर्श मध्य विद्यालय के पास छठ घाट,नालदा गेट के पास छठ घाट में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पण किया. श्रद्धालुओं ने अपने माथा में दौरा उठाकर नंगे पाव पैदल चलकर छठ घाट पहुंचे. वहीं समाजसेवियों द्वारा छठ घाटों में छठ के गीत बजाए गए. वहीं महिलाओं ने छठ के गीत गाते हुए छठ घाट पहुंचे. और छठव्रती महिलाएं नदी में खड़े होकर भगवान सूर्य को प्रणाम कर मन्नते मांगी.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--