पटना में 1 अगस्त को महा आंदोलन की घोषणा : डोमिसाइल और TRE-4 मुद्दे पर गरमाया माहौल


पटना-डोमिसाइल औरTRE-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा) के मुद्दे पर माहौल गरमाया हुआ है।बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग तेज हो रही है,खासकर शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में।
TRE-4 (शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) और डोमिसाइल नीति को लेकर बिहार की राजनीति और छात्र संगठनों में उबाल तेज हो गया है। इसी क्रम में छात्र नेता दिलीप कुमार ने1अगस्त को पटना में "महा आंदोलन" की घोषणा की है। उन्होंने साफ कहा है कि सरकार डोमिसाइल नीति पर युवाओं की मांगों को नजरअंदाज कर रही है,जिससे लाखों छात्र खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
छात्र नेता दिलीप ने कहा, "TRE-4परीक्षा में स्थानीय छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। बिना स्पष्ट डोमिसाइल नीति के बाहरी अभ्यर्थियों को मौका मिल रहा है,जिससे बिहार के प्रतिभावान युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
उन्होंने बताया कि यह महा आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक होगा,लेकिन सरकार को युवाओं की आवाज सुननी ही पड़ेगी। आंदोलन का आयोजन पटना के गांधी मैदान या किसी प्रमुख स्थल पर किया जाएगा,जिसमें प्रदेशभर से छात्र शामिल होंगे।
छात्र संगठनों ने सरकार सेकियह मांग
1.डोमिसाइल नीति स्पष्ट और लागू की जाए,जिससे स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिले।
2. TRE-4की नियुक्ति प्रक्रिया में स्थानीय छात्रों के अधिकार सुनिश्चित किए जाएं।
3.बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों के चयन पर रोक लगाई जाए जब तक नीति पारदर्शी न हो।
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि यदि सरकार ने छात्रों की आवाज नहीं सुनी तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी जन आंदोलन में बदल जाएगा।
अब देखना यह होगा कि1अगस्त को पटना की सड़कों पर छात्र शक्ति कितनी मजबूती से उतरती है और सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।