JHARKHAND NEWS : मंत्री दीपक बिरुवा ने हाटगम्हरिया व टोंटो के हाथी प्रभावित क्षेत्र में बांटे टॉर्च, पटाखे और ड्रम

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चाईबासा : मंत्री दीपक बिरुवा ने शनिवार को जिले के हाटगम्हरिया व टोंटो प्रखंड अंतर्गत हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच टॉर्च, पटाखे और ड्रम का वितरण किया. इस मौके पर हाथी प्रभावित क्षेत्र बाईहातु, रोमारा, कूदाहातु, हेसाबेड़ा, पदमपुर, सिरिंगसिया, सागरकट्टा, तूरीबासा, तालाबुरु, जिकिलता, नूरदा, बड़ा पुंसिया, छोटा पुंसिया, बड़ा झींकपानी, सालीकुटी, केजरा, समेत अन्य गांव के लोग उपस्थित थे. लोगों ने मंत्री के समक्ष हाथियों से परेशान अपनी समस्या सुनाई.

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक फैला हुआ है. लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है और लोग दहशत में हैं. मंत्री दीपक विरुवा ने मौके पर मौजूद वन विभाग के डीएफओ समेत वन विभाग के कर्मचारियों को यथासंभव उचित लाभ दिलाने की बात कही. वहीं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य नारायण तुबिद, टोंटो झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मंगल तुबिद, तुराम बिरुली, संजय दास, किशोर सिंकु, हाटगम्हरिया झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकु समेत अन्य उपस्थित थे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट-