बिहार में मखाना को नई पहचान : भारत-यूके के बीच एफटीए से 20 प्रतिशत बढ़ेगा मखाना व्यापार

Edited By:  |
Makhana trade will increase by 20 percent with FTA between India and UK Makhana trade will increase by 20 percent with FTA between India and UK

पूर्णिया-भारत सरकार द्वारा भारत और यूके के बीच फ्री मखाना ट्रेड डील से मखाना किसानों और व्यापारियों में खुशी की लहर है। बिहार के मिथिलांचल को नई पहचान मिलने वाली है। भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से मखाना कारोबारियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

इस समझौते से मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग और निर्यात से जुड़े कारोबारियों को कई तरह के फायदे होंगे।पूर्णिया के मखाना व्यापार से जुड़े और मखाना निर्यात करने वाले मनीष कुमार ने बताया कि फ्री ट्रेड डील से मखाना की कीमत में इजाफा होगा जिससे मखाना किसानों व्यापारियों को मुनाफा होगा।

उन्होंने बताया कि अब बिहार के मखाना की पहचान विश्व स्तरीय हो जाएगी। जिसका सीधा फायदा मखाना के कार्य से जुड़े लोगों को मिलेगा। इस फ्री ट्रेड डील के लिए मनीष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाणिज्य मंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री हमेशा सोचते हैं जिसका नतीजा है कि अब मखाना को न सिर्फ वैश्विक पहचान मिलेगी बल्कि बिहार के मखाना किसान और व्यापारी लाभान्वित होंगे ।