अब यातायात पुलिस बॉडी वार्न कैमरे से होगी लैस : 37 पुलिसकर्मियों इस कैमरे से लैस होकर वाहन की करेंगे जांच रितेश रंजन

Edited By:  |
37 policemen equipped with this camera will check the vehicle 37 policemen equipped with this camera will check the vehicle

कटिहार- कटिहार यातायात पुलिस अब आधुनिक बॉडी वार्न कैमरे से लैस होकर वाहन जांच करेगी। पहले यह सुविधा सिर्फ बड़े शहरों में ही थी। लेकिन अब यह सुविधा कटिहार में भी होगी। कटिहार यातायात पुलिस के37 जवानों और अधिकारियों को बॉडी वार्न कैमरा से सुसज्जित किया गया है।

ये सभी37 पुलिसकर्मी अब बॉडी वार्न कैमरे से लैस होकर वाहन चेकिंग कर रहें हैं।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने देते हुए कहा कि37 पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारी को बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस किया गया है तथा अब यह सभी लोग ड्यूटी के क्रम में इस कमरे का उपयोग कर वाहन चेकिंग करेंगे ताकि उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आरोप ना लग सके।

उन्होंने कहा कि बॉडी वॉर्न कैमरे से ना सिर्फ शहरी इलाका बल्कि ग्रामीण इलाकों समेत राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी इससे यातायात नियमों की निगरानी की जाएगी।

कटिहार सेरितेश रंजनकी रिपोर्ट