JHARKHAND POLITICS : बोकारो में आजसू पार्टी के मिलन समारोह में सैकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand politics jharkhand politics

बोकारो : आजसू पार्टी अपने पुराने कलेवर और तेवर में लौट आई है. बलिदान दिवस के बाद आजसू पार्टी ने मिलन समारोह का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है. आजसू पार्टी के मिलन समारोह का आयोजन बोकारो के टाउन हॉल में किया गया.

पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में शनिवार को लगभग एक हज़ार लोगों ने आजसू की सदस्यता ली. इस अवसर पर पार्टी के गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, हज़ारीबाग़ के सांसद प्रत्याशी संजय मेहता, मांडू के विधायक तिवारी महतो, गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने भी नए जुड़ने वाले सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलायी.

केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड की राजनीतिक चेतना को सशक्त करना बेहद जरूरी है. संगठनात्मक विस्तार को गति देने के उद्देश्य से आजसू पार्टी द्वारा बोकारो में मिलन समारोह एक संदेश है की झारखंड की असली आवाज आजसू पार्टी है. लोग स्वयं पार्टी से जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं. 8 महीने में जो राज्य की स्थिति है लोग अब इसको समझ चुके हैं. कानून का एक बाल खत्म हो चुका है . हम राज्य को फिर से उसे मुकाम पर लाना चाहते हैं जिसमें कि राज्य का सम्मान और राज्य में विकास की गति तेज हो सके.

गिरिडीह से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की संगठित तरीके से बालू, कोयला, लोहे का कारोबार किया जा रहा है जिसमें रांची तक के अधिकारियों की मिली भगत है. विकास का काम बिल्कुल ठप हो गया है. रोड की स्थिति खराब है. मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है और आवास का निर्माण नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि जितना पैसा भारत सरकार ने राज्य सरकार को दिया उसका आज तक हिसाब नहीं दिया गया. अब झारखंड के चूहे भी शराब के नशे में रह रहे हैं. चारों तरफ घोटाला ही घोटाला हो रहा है.