लोहरदगा को 5 अत्याधुनिक एंबुलेंस समर्पित : सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होगी यह एंबुलेंस
लोहरदगा : लोहरदगा जिला को केंद्रीय विशेष सहायता के तहत अत्याधुनिक 5 एंबुलेंस समर्पित किया गया है. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार की पहल को बेहतर कदम बताया है. जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र को एंबुलेंस समर्पित किया गया है.
एंबुलेंस में कार्डियो की बेहतर सुविधा दी गई है. किसी भी सड़क दुर्घटना में यह एंबुलेंस घायल मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होगी. यह एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में दिया गया है. ये एंबुलेंस घायल के फोन कॉल पर उपलब्ध होगी ताकि मरीज को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिया जा सके.
इस मौके पर लोहरदगा उपायुक्त डॉ. बाघमारा प्रसाद कृष्ण ने अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा को कार्डियो और एक्सीडेंटल मरीजों के लिए जीवनदायिनी बताया. वहीं मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की कमी पर बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात कर समस्याओं को दूर किया जाएगा.