BIHAR NEWS : मुंगेर के 143 छठ घाटों में से 68 खतरनाक घोषित, प्रशासन ने घरों व सुरक्षित स्थलों पर की छठ मनाने की अपील

Edited By:  |
bihar news bihar news

मुंगेर : हाल ही में आई बाढ़ के कारण इस बार मुंगेर जिले के गंगा घाटों की स्थिति काफी खराब हो गई है. कई घाटों पर दलदल और गहराई (कछार) बढ़ जाने से जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जिले के 143 छठ घाटों में से 68 छठ घाटों को खतरनाक घोषित किया है.

मुंगेर सदर अनुमंडल के अंतर्गत चार प्रखंडों में कुल 35 घाट खतरनाक घोषित किए गए हैं—जिनमें धरहरा प्रखंड के 15,मुंगेर सदर के 9,जमालपुर के 6 और बरियारपुर प्रखंड के 5 घाट शामिल हैं.जिलाधिकारी निखिल धनराज ने छठव्रतियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे खतरनाक घोषित घाटों पर न जाएं और अपने-अपने घरों या सुरक्षित स्थलों पर ही छठ महापर्व मनाएं.साथ ही उन्होंने घाटों पर सीएचसी भी केआतिशबाजी नहीं करने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है.प्रशासन ने यह भी कहा है कि वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को पहचान हेतु मोबाइल नंबर व पता लिखकर दें,तथा छोटे बच्चों के जेब या लॉकेट में घर का पता और मोबाइल नंबर अवश्य रखें.साथ ही,घाटों को स्वच्छ रखें,अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकृत पदाधिकारी या स्वयंसेवकों से संपर्क करें.

आपात स्थिति में संपर्क के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं—

📞7070290170 (टोल फ्री)

📞06344-299961 / 9122765702 (जिला आपातकालीन संचालन केंद्र,मुंगेर)

📞0612-2294204 / 205 (राज्य आपातकालीन संचालनकेंद्र,पटना)

मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट--