BIHAR NEWS : बाहुबली मुन्ना शुक्ला पटना जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट, बेटी ने कहा-हत्या करने की साजिश

Edited By:  |
bihar news bihar news

वैशाली: बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अभी चल रहा है. इस बीच वैशाली के लालगंज के बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को अब पटना बेउर जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट करने का आदेश हो गया है.

बता दें कि मुन्ना शुक्ला को बृज बिहारी हत्याकांड में कोर्ट से सजा होने के बाद जेल भेज दिया गया था. वहीं बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला विधानसभा चुनाव राजद के टिकट पर लड़ रही है. वहीं शिवानी शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जब कोई बुनियाद नहीं हो तब उसको भागलपुर शिफ्ट किया जाए बिना किसी रीजन के वह आदमी को चाहने वाले लाखों लोग हैं. अंदर बैठ कर कुछ कर नहीं सकता फिर भी उसको भागलपुर भेजा जा रहा है. क्या लगता है आपको यह टॉर्चर करने का ही तरीका है. यह टॉर्चर हम नहीं हो रहे हैं यह मेरे पापा टॉर्चर हो रहे हैं वह टॉर्चर होंगे भी आप देख लेना उनको यह लोग टॉर्चर करेंगे. उनको यह लोग मार भी सकते हैं. यह सब एक साजिश है और कुछ नहीं है. यह उनको मारने की साजिश है. अगर मेरे पापा को एक खरोच भी आई ना तो सरकार को मैं छोडूंगी भी नहीं. मैं वकील हूं. पूरा कानून जानती हूं. पूरा ह्यूमन का कानून जानती हूं. सजा के बाद ना कोई मारपीट होता है ना कुछ और होता है. मेरे पापा को और छोटा सा भी खरोंच आया छोड़ने वाली नहीं हूं. मुरेठा के साथ सबको बांध दूंगी और सबको जेल भेज दूंगी. सब मेरे पापा के साथ बैठकर जेल में ही हॉलीडे मानना.

वहीं इस संबंध में बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी और पूर्व विधायक अनु शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अभी सूचना मिला है कि हमारे पति मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. मैं यही कहना चाहती हूं कि देख लीजिए आपके बेटे के साथ क्या हो रहा है. अब एक मां और बेटी अकेली है और अब आप लोगों का सहयोग चाहिए. यही NDA की सरकार है. देख लीजिए एनडीए की सरकार में क्या होता है. अरे पटना जेल में थे और जेल में रहते भागलपुर भेज देने से क्या हो जाएगा. वो बोलते बोलते भावुक हो गई.