JHARKHAND NEWS : बोकारो के डीसी साहब ने दिखायी सादगी और आस्था, बेरमो आकर छठव्रती के घर खाया खरना का प्रसाद

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

बेरमो : बोकारो के डीसी साहब अजय नाथ झा और जिला पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने छठ महपर्व के खरना का प्रसाद खाने के लिए रविवार को बेरमो के एक खटाल पहुंचे. एकबारगी प्रशासनिक अमला पहुंचने से वहां हलचल मच गई. बेरमो दक्षिणी पंचायत के खटाल निवासी रवि निषाद अपने घर में उनके आगमन पर चौंक गए लेकिन उनकी खुशी का ठिकाना भी नहीं रहा.अंधेरे से दिखने वाले घर में कलेक्टर साहब और एसपी साहब ने प्रसाद खाया और अपनी सादगी से सबों का दिल जीत लिया.

दरअसल,ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि जिले के सबसे बड़े आला अधिकारी किसी गरीब के घर आकर सभी को चौका दें,क्योंकि ऐसा कम ही देखा जाता है.

बोकारो के के डीसी अजयनाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह ने सभी का दिल जीत लिया,इसकी जितनी भी तारीफ की जाय तो वह कम ही होगी.

उनके इस बड़प्पन और बड़े दिल की दाद देनी होगी,क्योंकि उन्होंने दिखाया कि जनता के असली सेवक हैं. उनके खुशी और गम मे बराबरकेभागीदारहैं.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--