लेसी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर किया पलटवार : कहा-दूध-भात खाने की उम्र में करोड़ों की संपत्ति कैसे की अर्जित ? जानें पूरा मामला


पटना : इन दिनों बिहार में विधानसभा बजट सत्र की कार्रवाही जारी है। नेता प्रतिपक्ष ने खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर पलटवार करते हुए लेसी सिंह ने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी ये बताएं कि दूध भात खाने की उम्र में ही उन्होंने करोड़ों की संपत्ति कैसे अर्जित कर ली।
खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने तेजस्वी यादव पर टिपण्णी करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के घर में महिलाओं को अपमानित किया जाता है, इसलिए वो मुझे भी अपमानित कर रहे हैं। उनके घर में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, यह किसी से छुपा नहीं है। जहां तक दूध भात का सवाल है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि दूध भात खाने की उम्र में उन्होंने करोंड़ो की संपत्ति कैसे अर्जित कर ली।
आपको बता दें कि बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने सदन में अपने भाषण के दौरान जदयू नेत्री और बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. तेजस्वी यादव ने कहा था कि लेसी सिंह ऐसी मंत्री हैं, जिनका दूध भात है। मंत्री कुछ भी करें, लेकिन इनका कुछ नहीं होगा। लेसी सिंह के लिए गलत काम पर दूध-भात यानी पूरी छूट है।