JHARKHAND NEWS : सीएम हेमन्त सोरेन ने अपने फुफेरे भाई कपूर कुमार टुडू जी को दी श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :19 May, 2025, 07:39 PM(IST)
Reported By:
सरायकेला : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ झारखंड आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत कपूर कुमार टुडू जी (कपूर बागी जी ) के सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल के चिलगू- चाकुलिया स्थित पैतृक आवास पहुंचे. यहां उन्होंने दिवंगत कपूर कुमार टुडू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति देने हेतु कामना की. विदित हो कि दिवंगत कपूर कुमार टुडू जी रिश्ते में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के फुफेरे भाई थे. 6 मई- 2025 को उनका निधन हो गया था. वे अपने पीछे मां, पत्नी एवं दो पुत्र, एक पुत्री छोड़ गए हैं.