वाराणसी में 'बदलता भारत' विषय पर व्याख्यान : युवा चेतना ने किया आयोजन, सिक्किम के राज्यपाल बने मुख्य अतिथि
VARANASI :वाराणसी के केदारघाट में युवा चेतना द्वारा 'बदलता भारत' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। इस दौरान स्वामी अभिषेक भी मौजूद रहे।
वाराणसी में 'बदलता भारत' विषय पर व्याख्यान
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह द्वारा आयोजित इस व्याख्यान में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि देश की तस्वीर बदली है और देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ रहा है। जिन्होंने देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है, उसके प्रति काशी, उत्तर प्रदेश और देश कृतज्ञ है।
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि देश की तस्वीर बदली है और देश आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋणी रहेगा। पीएम मोदी ने वाराणसी की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। वहीं, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की साल 2014 के बाद भारत सशक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि धारा 370, अयोध्या में भव्य राम मंदिर, नारी वंदन अधिनियम, 65 प्रतिशत युवा वर्ग का विकास जैसे असंख्य काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
रोहित सिंह ने कहा कि देश का आम युवा समाज की मुख्यधारा से जुड़ा है। इसका श्रेय मोदी सरकार को जाता है। युवा चेतना के इस आयोजन में काशी और आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।