लातेहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : कई मामलों में वांटेड नक्सली अरेस्ट, हथियार बरामद


लातेहार : झारखण्ड में भाकपा माओवादी के विरूद्ध पुलिस को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। लातेहार पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे नक्सली को धर दबोचा है।
भाकपा माओवादी के विरूद्ध लातेहार पुलिस की कार्रवाई, एक नक्सली गिरफ्तार, दो हथियार, जिन्दा कारतूस बरामद, लातेहार के अलावे गुमला जिले के कई थानों में वांक्षित था नक्सली। जिले के झुमरी और जारी थाना क्षेत्र में कुछ वर्षों से काफी सक्रिय था। इस दौरान कई नक्सली वारदातों को भी अंजाम दे चुका है।
गिरफ्तार नक्सली का नाम निर्मल मिंज हैं। पुलिस ने इस नक्सली के पास से पुलिस ने एक थ्री नोट थ्री का एक पुलिस राइफल, थ्री फिफटीन का एक देशी निर्मित राइफल और कई जिन्दा कारतूस बरामद किया है। वर्ष 2002 में एक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ही निर्मल मिंज माओवादी संगठन में शामिल हो गया था।
मामले की जानकारी देते हुए महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए गारू थानेदार रंजीत यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस के जवानों के साथ डबरी इलाके को घेराबंदी कर वांटेड नक्सली को अरेस्ट कर लिया है।