Land for Job Scam : लैंड फॉर जॉब मामले में फिर टली सुनवाई, तीन अफसरों पर भी केस चलाने की मिली मंजूरी

Edited By:  |
Reported By:
Land for Job Scam MAMLE ME TALI SUNWAI Land for Job Scam MAMLE ME TALI SUNWAI

Land for Job Scam :लैंड ऑफर जॉब मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होने वाली सुनवाई एकबार फिर से टल गई है। इस मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित 17 लोग आरोपित हैं। इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर केस चलेगा। CBI को केन्द्र सरकार से इसकी इजाजत मिल चुकी है।


लैंड फॉर जॉब मामले में फिर टली सुनवाई

वहीं, इस मामले में सीबीआई द्वारा तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर चार्जशीट पर 12 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई टलने से फिलहाल तेजस्वी यादव सहित अन्य को राहत मिली। लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई द्वारा तीन अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलाया जाएगा। इसमें मनदीप कुमार, मनोज पाण्डेय और डॉ. बीएल शामिल हैं।


गृह मंत्रालय से मिली इजाजत

सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में तीन अधिकारियों के नाम भी शामिल किए गये हैं और अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने के लिए गृह मंत्रालय से इजाजत मांगी गई है। अब उनके खिलाफ केस चलाने की इजाजत मिल गई है। हालांकि, इसकी जानकारी कोर्ट को दिए जाने के बाद मामले की सुनवाई टाल दी गई है।

वहीं, CBI द्वारा तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में दायर चार्जशीट पर सुनवाई अब शुक्रवार को होगी। अगर कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट को स्वीकार कर लिया और तेजस्वी के खिलाफ FIR दर्ज करने की इजाजत दे दी तो तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे में उन्हें जमानत लेनी होगी।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि बता दें कि लैंड फॉर जॉब का यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते रेलवे में नियुक्ति को लेकर घोटाला हुआ था। मामले के सामने आने पर इस घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दी गई थी। जांच के क्रम में यह बात सामने आयी थी कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले जमीनें और फ्लैट रजिस्ट्री अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और तेजस्वी यादव के नाम से करायी है।