फिर से मिलेगा ताज ! : JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह ने किया नामांकन..

Edited By:  |
Lalan singh ne  jdu president ke lie kiaya nomination. Lalan singh ne  jdu president ke lie kiaya nomination.

Desk:-Munger के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का फिर से jdu का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है..ललन सिंह की तरफ से दिल्ली स्थित पार्टी में कार्यालय में नामांकन किया गया है.

जेडीयू के किसी दूसरे नेताओं द्वारा नामांकन करने की संभावना कम ही दिखाई पड़ रही है..ऐसे में ललन सिंह का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.इस बीच अगर कोई पार्टी पदाधिकारी इस पद के लिए नामांकन करता है तो 7 दिसंबर को मतदान कराया जा सकता है,जिसकी संभावना नहीं के बराबर है.चुनाव के बाद नये राष्ट्रीय अध्यक्ष 11 दिसंबर को पार्टी की कमान संभालेंगे.

बताते चलें कि ललन सिंह के फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने संकेत 27 नवंबर को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में ही मिल गया था.इस बैठक में उमेश कुशवाहा के फिर से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सर्टिफिकेट दिया था और अपने संबोधन में नीतीश ने कहा कि ललन सिंह जी को आगे भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व निभाते रहना चाहिए.नीतीश की घोषणा के बाद ललन सिंह के दुबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की सिर्फ आपौचारिकता ही पूरी की जा रही है.

बताते चले पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद ललन सिंह को 31 जुलाई 2022 को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.उसके बाद से वे पार्टी को लगातार लीड कर रहे हैं और सीएम नीतीश कुमार से उनके संबंध काफी बेहतर हैं.इसलिए ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी नीतीश कुमार की तरफ से दी जा रही है..


Copy