एक्शन में केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह : मंत्री अशोक चौधरी के साथ की समीक्षा बैठक, आयुक्त-डीएम के साथ कई अधिकारी रहे मौजूद

Edited By:  |
Reported By:
 Lalan Singh held review meeting with Minister Ashok Chaudhary  Lalan Singh held review meeting with Minister Ashok Chaudhary

लखीसराय :केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह 'ललन' और बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जिले में चल रहे ग्रामीण सड़कों के कार्यों की समीक्षा की। समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में आयोजित बैठक में आयुक्त संजय कुमार सिंह, डीएम मिथलेश मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बनीं 12-15 साल पुरानी सड़कों की मरम्मत पर जोर दिया जा रहा है। लखीसराय की 131 सड़कों का सर्वे जारी है, जिसे दो चरणों में ठीक किया जाएगा। पहले चरण में गड्ढे भरकर सड़कें चलने योग्य बनाई जाएंगी और दूसरे चरण में पूर्ण मरम्मत होगी।

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत 3000 करोड़ रुपये खर्च कर बिहार में 600 पुलों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही जून तक सभी ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए मेंटेनेंस पॉलिसी पर आधारित एक ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिससे आम जनता सड़क संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकेगी।