कुख्यात नक्सली कंचन तूरी की मौत : 10 लाख के इनामी नक्सली की सरकार को थी वर्षों से तलाश
Edited By:
|
Updated :26 Nov, 2021, 06:34 PM(IST)
Reported By:


पलामू : 10 लाख के इनामी नक्सली कंचन तूरी उर्फ रहिमन की मौत की सूचना आ रही है। जानकारी मिल रही है की पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का रहने वाला कंचन तूरी उर्फ रहिमन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
काफी दिनों से बीमार चल रहा था। कंचन तूरी भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर था। झारखंड-बिहार में कंचन तूरी के नाम 40 से ज्यादा बड़े मामले में दर्ज हैं। पुलिस को इस कुख्यात नक्सली की काफी दिनों से तलाश थी।
कंचन तूरी ने लेवी के पैसे से लाखों की संपत्ति अर्जित की थी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में यूएपीए एक्ट के तहत संपत्ति जब्त की गई थी