MONSOON SESSION 2025 : झारखंड मानसून सत्र का पहला दिन, सदन में गूंजेगा किसानों का मुद्दा, क्या है पूरा शेड्यूल


RANCHI : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत शुक्रवार (1 अगस्त) से हो रही है. सदन की कार्यवाही 7 अगस्त तक चलने वाले सत्र के कुल पांच कार्य दिवस होगे. सत्र से एक दिन पूर्व 31 जुलाई को स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. इस बैठक में पहली बार बीजेपी की ओर से बतौर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई.
सत्र में किसानों पर चर्चा करने की जरूरत: सीएम
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्र के दौरान किसानों पर चर्चा की बात कही, राज्य में हुई भरी बारिश से किसानों का काफी नुकसान हुआ है सत्र में इसपर चर्चा करने की जरूरत है. किसानों को कैसे राहत दी जाये, इस पर पक्ष-विपक्ष के विधायक अपनी राय रखेंगे. पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने इस बात पर सहमती भी जतायी. संसदीय कार्यमंत्री राधा कृष्ण किशोर का कहना था कि भदई फसल को भारी नुकसान हुआ है. मकई के फसल बर्बाद हो गये हैं
मानसून सत्र का पूरा शेड्यूल
1 अगस्त 2025: राज्यपाल की सहमति प्राप्त विधेयक सदन के पटल पर रखे जायेंगे. और दिवंगत विभूतियों को याद किया जायेगा.
4 अगस्त 2025: वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.
5 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट पर चर्चा.
6 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक
7 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प
(राहुल कुमार की रिपोर्ट)