काला दिवस : रांची में BJP के प्रदर्शन में बवाल पर केद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास एवं बाबूलाल मरांडी समेत 41 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

Edited By:  |
Reported By:
kala diwas kala diwas

रांची: मंगलवार कोप्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपाइयों का जनसैलाब दिखा. हालांकि सचिवालय तक भाजपा नेता कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाए. सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा द्वारा प्रदर्शन के बाद हंगामा के दौरान भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोटें आई. वहीं दर्जनों कार्यकर्ताओं के हाथ व पैर की हड्डियां टूट गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद संजय सेठ समेत41लोगों पर एफआईआर दर्ज किए गए हैं. अज्ञात हजारों कार्यकर्ता आरोपित बनाए गए हैं.

वहीं धुर्वा थानेदार, एसडीओ एवं कई सिपाही भी घायल हुए हैं. दंगा भड़काने, उपद्रव करने आदि की इन नेताओं पर धाराएं लगी है. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, समीर उरांव के साथ-साथ कई नेताओं, कार्यकर्ताओं को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर आज भाजपा पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में काला दिवस के रूप में बनाएगी. सरकार का पुतला दहन भी करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इन झूठे मुकदमों से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. हमारे कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें लगी है. लेकिन हमारा आंदोलन यहीं रुकने वाला नहीं है. हम इस सरकार के खिलाफ निरंतर आंदोलन करते रहेंगे और आने वाले2024में इस सरकार का सूपड़ा साफ करने का कार्य करेंगे.

वहीं सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा कि काला दिलवाले काली सोच वाले यह काला धन की बात करने वाले लोग आज इनके सच्चाई का पता चल गया है. इनका आंदोलन पूरी तरह से फ्लॉप रहा है जहां यह दावा कर रहे थे कि लाखों की भी लाएंगे वहां5000कार्यकर्ता ही जुटा पाए. ऐसे में साफ पता चल गया कि जनता इनके साथ नहीं हैं. रही बात कानूनी कार्रवाई की तो सारे वीडियो और फुटेज साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है. किस तरह से शराब की बोतले फेंकते हुए कार्यकर्ता दिखे. क्या वह शराब पीकर आए थे. इसकी भी जांच होनी चाहिए. हेमंत सोरेन को इनके इस आंदोलन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

इन सभी पर मामला दर्ज ---

1.सांसद संजय सेठ

2.सांसद चतरा सुनिल कुमार सिंह

3.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

4.विधायक बाबूलाल मरांडी

5.विधायक अमीत मंडल

6.सांसद समीर उरांव

7.सांसद निशिकांत दुबे

8.सांसद अर्जुन मुण्डा

9.श्यामनंदन ओझा,महामंत्री पांकी

10.विधायक विरंची नारायण सिंह

11. आरती कुजूर


Copy