झारखंड विधानसभा का 23 वां स्थापना दिवस : राज्यपाल ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ, रामचंद्र चंद्रवंशी उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित
रांची : आज झारखंड विधानसभा का 23 वां स्थापना दिवस है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दो दिवसीय राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो उपस्थित हैं.
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित हुए. स्थापना दिवस कार्यक्रम में झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हैं.
कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कोगार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल का पौधा देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो का स्वागत किया गया. राज्य स्थापना दिवस समारोह में मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का पौधा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन , मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि कार्यपालिका अपने विधायी कार्यों के लिए जिम्मेवार रहे. संसदीय लोकतंत्र में ऐसी व्यवस्था बनाई गई है. जनप्रतिनिधि निरंकुश नहीं बन सकता. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सरना धर्म कोड का जिक्र किया.
समारोह में विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किया गया. रामचंद्र चंद्रवंशी लालू प्रसाद के आदर्श रहे हैं.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को सम्मानित किया.
कार्यक्रम में संयुक्त सचिव झारखंड विधानसभा मिथिलेश कुमार मिश्रा को उत्कृष्ट कर्मी के रूप में एवं अवर सचिव विष्णु पासवान को सभा सचिवालय के कार्यों को निष्ठापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की वजह से सम्मानित किया गया, नियाज अहमद प्रशाखा पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया. निलेश कुमार सिंह विशाखा पदाधिकारी को निष्ठापूर्वक कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
वहीं तपस कुमार यादव, माइकल लकड़ा को सभा सचिवालय कर्मी के रूप में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया.
शहीद के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों एवं पर्वतारोही को भी सम्मानित किया गया. सलीम टेटे के माता पिता को सम्मानित किया गया. अंकिता भगत को तीरंदाजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. पर्वतारोही शशि शेखर को भी सम्मानित किया गया. विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर सफलता हासिल की है. दसवीं एवं 12वीं के टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.