JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV : दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, देवघर के तीनों सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक होगी वोटिंग

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand vidhan sabha chunav jharkhand vidhan sabha chunav

देवघर : झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद दो चरणों में होने वाले चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गयी है. देवघर जिला अंतर्गत सारठ, मधुपुर और देवघर विधानसभा क्षेत्र का भी मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है.

समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर यानि मंगलवार से 29 अक्टूबर तक तीनों विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया जाएगा. 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगा और 1 नवंबर को नाम वापसी के बाद बचे उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट कर दिया जाएगा.

उपायुक्त ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्र में20नवंबर को मतदान सुबह7से3बजे तक निर्धारित है. सुबह7बजे से डेढ़ घंटा पहले मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग और अक्षम सहित40प्रतिशत दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग का इंतज़ाम किया जाएगा. इक्छुक मतदाता बीएलओ के माध्यम से फॉर्म20भर कर जमा करवा सकते हैं. उनके मताधिकार का पूरी तरह गोपनीयता रखा जाएगा. उपायुक्त ने देवघर जिला में इस बार रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत होने की उम्मीद की है.

तीनों विधानसभा में इतने इतने वोटर हैं

18लाख37हज़ार560देवघर जिला की जनसंख्या है. इनमें से11लाख20हज़ार613मतदाता हैं जिनमें5लाख78हज़ार69पुरूष,5लाख42हज़ार531महिला जबकि13की संख्या में थर्ड जेंडर मतदाता है. वहीं जिला में1245मतदान केंद्र है. बात अलग अलग तीनों विधानसभा क्षेत्र की करें तो सुरक्षित देवघर विधानसभा क्षेत्र संख्या15में कुल460मतदान केंद्र है. विधानसभा की जनसंख्या6लाख29हज़ार477है. इनमें से4लाख36हज़ार621मतदाता है. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या2लाख26हज़ार161है. महिला मतदाताओं की संख्या2लाख10हज़ार448है जबकि12की संख्या में थर्ड जेंडर वोटर है. अब जिला के दूसरे विधानसभा सारठ की बात करें तो इसकी जनसंख्या4लाख91हज़ार385है. यहाँ376मतदान केंद्र हैं जहाँ3लाख16हज़ार173मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें पुरूष मतदाता1लाख61हज़ार939और महिला मतदाता1लाख54हज़ार233है जबकि इस क्षेत्र में1थर्ड जेंडर मतदाता भी है. वहीं झारखंड का हॉट सीटों में से एक माना जा रहा देवघर जिला का मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या5लाख70हज़ार982है. इनमें3लाख67हज़ार888ही मतदाता है. इन मतदाताओं में1लाख89हज़ार985पुरुष और1लाख77हज़ार903महिला मतदाता है. जबकि इस क्षेत्र में409मतदान केंद्र बनाया गया है.